नई दिल्ली। अफगानिस्कातान की राजधानी काबुल में भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक छोटी वैन में विस्फोट हुआ जिसके कारण 4 विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। मृतक अफगान नागरिक थे।
यह भी पढ़े: शिवसेना नेता राउत ने टवीट कर कहा- अब हारना और डरना मना
आतंरिक मंत्रालय प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि बम का लक्ष्य एक कनाडाई सुरक्षा कंपनी गार्डावल्र्ड का वाहन था। विस्फोट जिस स्थान पर हुआ वह काबुल हवाई अड्डे के उत्तर में है और आतंरिक मंत्रालय के पास है।
यह भी पढ़े: राफेल डील पर मोदी सरकार को मिली क्लीनचिट, राहुल गांधी बोले- 'SC ने जांच के लिए...'
आंतरिक मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि कार में एक आत्मघाती हमलावर ने यह विस्फोट किया। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।