बाेगोटा। दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया के कुआका में विद्रोही समूह की ओर से किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए हैं।
यह खबर भी पढ़े: अर्जुन की पोस्ट पर मलाइका ने नहीं बल्कि इस एक्टर ने किया कमेंट, कहा-'गर्मी ला रहे हो'
स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कुआका के गवर्नर ऑस्कर ओकैम्पो ने बताया कि स्थानीय नेता एक बस में जा रहे थे कि तभी रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (फार्क) के विद्रोहियों ने बस पर हमला कर दिया। कोलंबिया में स्थानीय नेताओं के संगठन ने नेताओं की हत्या के मद्देनजर आपातकाल की घोषणा की है।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में फार्क ने सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसके तहत उसने हिंसा छोड़कर एक राजनीतिक दल में परिवर्तित होने का संकल्प लिया था। इसके बावजूद फार्क के कुछ सदस्यों ने अपनी आपराधिक गतिविधियों काे कम नहीं किया है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166