बगदाद। इराक में दक्षिण बगदाद के शिया शहर करबला में मंगलवार को शिया श्रद्धालुओं के एक कार्यकम के दौरान मची भगदड़ में 31 लोग मारे गये और सौ से अधिक अन्य घायल हाे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैयफ अल बद्र ने यह जानकारी दी है।
यह खबर भी पढ़ें: पीटीआई के पूर्व सांसद बलदेव कुमार ने भारत में मांगी राजनीतिक शरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज दोपहर में शियाओं के प्रमुख कार्यक्रम अशहुरा के दौरान हुई जब बगदाद से करीब 110 किलोमीटर दूर करबला में इमाम हुसैन दरगाह में हजारों लोग मौजूद थे।
मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके कहा,“ करबला की भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है और 100 अन्य घायल हुए हैं। इससे पहले 16 लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट थी।”
करबला में 680 ईस्वी में पैगंबर मोहम्मद के पोते इमाम हुसैन की हत्या कर दी गई थी जिसके शोक में शिया समुदाय के लोग आज भी अशहुरा मनाते हैं।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166