काबुल। अफगानिस्तान के डैकुंडी प्रांत के कजरान जिले में शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षा नाके पर हमला कर दिया। इस हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 16 अन्य घायल हुए हैं। प्रांतीय गवर्नर ने यह जानकारी दी।
प्रांतीय गवर्नर अहला रहमति के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में कुछ तालिबानी आतंकी भी हमले में हताहत हुए और शेष भाग गए। लेकिन कितने आतंकी हताहत हुए इसकी जानकारी प्रदान नहीं की गई है। तालिबान संगठन ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है।
मात्र 260000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166