पोरबंदर। पाकिस्तानी मरीन सुरक्षा एजेंसी ने गुजरात में कच्छ जिले के जखौ तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय जलसीमा से तीन भारतीय नौकाओं और इन पर सवार लगभग 18 मछुआरों को पकड़ लिया है।
यह खबर भी पढ़ें: ब्रायन लारा से मिले डेविड वॉर्नर, कहा- तोड़ दूंगा 400 रन का रिकॉर्ड
गुजरात मरीन फिशरीज सोसायटी के अध्यक्ष मनीष लोढारी ने आज यूएनआई को यह जानकारी देते हुए बताया कि कल तड़के पकड़ी गयी नौकाओं में मांगरोल से समुद्र मेें गयी नीलकंठ नाम की नौका भी शामिल है।
इसके अलावा ओखा की मखदूम और सलाया से गयी हाशम करम नाम की नौकाएं भी पाकिस्तानी मरीन सुरक्षा एजेंसी ने पकड़ी है। इन पर कुल लगभग 18 मछुआरे सवार थे।