नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए अमेरिका के साथ दरार पाटने और आतंकवाद से निपटने की कोशिश में सहयोग की आशा जताई। भाषण में मास्को की इस आशा को जाहिर किया गया कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन के साथ संबंधों को दुरूस्त करने में मदद कर सकते हैं।
दोनों देशों के बीच संबंध यूक्रेन, सीरिया युद्ध और अन्य विवादों को लेकर शीत युद्ध बाद के दौर में खराब हुए हैं। पुतिन ने जोर दिया कि दोनों महाशक्तियों के बीच दोस्ताना संबंध वैश्विक स्थिरता के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी से टकराव नहीं चाहते हैं।
यह भी पढ़े: फूड आइटम की बिक्री दुगनी हो जाती है जब ये मॉडल छोटे कपडे पहन कर करती है दुकानदारी..!
यह भी पढ़े: चमत्कारी पहाड़ ! आज भी खुद ब खुद ऊपर की और चलने लगती है गाड़िया ... छुपी है रहस्यमहि ताकत
यह भी पढ़े: VIDEO: जब बीच सड़क पर गाने पर अचानक ही ये लड़का-लड़की करने लगे DANCE!
यह भी पढ़े : रोज-रोज होता था पेट दर्द, चेक करवाया तो निकला कंडोम, डाक्टर भी चौंक गये