नोएडा। नोएडा को साफ-सुथरा रखने और पर्यावरण को बचाने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण एक अनूठी पहल की है। इससे आप अपने शहर के मददगार बन सकते हैं। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण नागरिकों को सम्मान देगा और विकास प्राधिकरण की "वॉल आफ फेम" पर चमकने का मौका भी है।
नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने मंगलवार को बताया कि नोएडा प्राधिकरण वेस्ट प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाली हानि से बचाने के लिए एक पहल कर रहा है। प्राधिकरण ने शहर में 15 स्थलों पर प्लास्टिक कलेक्शन सेल्फी प्वाइंट बनाए हैं। इन केंद्रों पर आम जनता वेस्ट प्लास्टिक जैसे सड़क पर फैली पॉलीथीन और बोतल इत्यादि लाकर दे सकते हैं। प्लास्टिक लाने वाले व्यक्ति को कपड़े का एक थैला प्राधिकरण की ओर से दिया जाएगा। साथ ही उनका नाम और चित्र पर्यावरण संरक्षक पुस्तिका में अंकित किया जाएगा।
राजीव त्यागी ने कहा कि 10 किलो अथवा 10 किलो से अधिक वेस्ट प्लास्टिक लाने वाले व्यक्ति का चित्र वॉल ऑफ़ फेम पर लगाया जाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी की ओर से हस्ताक्षरित पर्यावरण संरक्षक का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: Google ने रश्मिका मंदाना को बताया National Crush Of India, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे लोग वाकई लीजेंड्री हैं
यह खबर भी पढ़े: अब शादी समारोह में बजा सकेंगे बैंड और डीजे, राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस