मीरजापुर। वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है। जिले में स्नातक निर्वाचन के लिए सर्वाधिक 16 हजार 654 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि मतदान के लिए जिले के चारों तहसीलों व ब्लाक मुख्यालयों पर मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है।
मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मतदाता सूची भी तैयार करा ली गयी है। बीते एमएलसी चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष स्नातक मतदाताओं की संख्या में नौ सौ मतदाताओं की वृद्धि हुई है। वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए इस वर्ष मतदाताओं की संख्या 1925 है। यह पिछले बार कराए गए एमएलसी चुनाव की अपेक्षा शिक्षक मतदाताओं की संख्या दो सौ कम है।
यह खबर भी पढ़े: पद के लालची नहीं थे अहमद पटेल : राज ठाकरे