मोबाइल डेस्क। वीवो ने हाल ही में Vivo U10 लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों बाद सस्ता हो गया है। इस फोन की कीमत में कंपनी ने दो हजार रुपये की कटौती की है। कटौती के बाद Vivo U10 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,990 रुपये हो गई है।
यह खबर भी पढ़े:7000 रुपये सस्ता मिल रहा है Oppo का यह धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे की...
Vivo U10 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 6.35 इंच
मुख्य कैमरा: 13MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा: 8MP
प्रोसेसर: Snapdragon 665 SoC
आंतरिक: 256 जीबी
रैम: 3/4 जीबी
बैटरी: 5,000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 9 पाई