नई दिल्ली। स्मार्टफोन तैयार करने वाली कंपनी Tecno अपना नया हैंडसेट Tecno Pova 4 दिसंबर को भारत में लॉन्च करने वाली है। साथ ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने भी Tecno Pova का टीजर जारी किया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि लॉन्चिंग के बाद इस डिवाइस की बिक्री इस ही प्लेटफॉर्म पर की जाने वाली है।
Tecno Pova का लॉन्चिंग कार्यक्रम 4 दिसंबर को 12 बजे से प्रारंभ होगा। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकेंगे। वहीं, इस स्मार्टफोन का दाम 10,000 से 15,000 रुपये के मध्य रखा जा सकता है।
यह फोन 6.8 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले संग आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल संग मिल रहा है। इसमें Mediatek Helio G80 चिपसेट, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी जाएगी।
जिसके अतिरिक्त टेक्नो पोवा में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर एवं 2-2MP के सेंसर सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: धर्म परिवर्तन के खिलाफ पारित अध्यादेश का सपा सदन में करेगी विरोध : अखिलेश