नई दिल्ली। कोरोना के इस दौर में टेक कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को लेकर कंपनियां बहुत सतर्क दिखाई दे रही हैं।
टेक कंपनियां नए-नए स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट प्रदान कर रही हैं, जिससे आर्थिक नुकसान की सरलता सेभरपाई हो सके। सैमसंग ने अब अपने तीन स्मार्टफोन के दामों में भारी कटौती कर दी है।
हालांकि ये कटौती गैलेक्सी M सीरीज़ में हुई है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी M01, गैलेक्सी M01s और गैलेक्सी M11 सम्मिलित है। यदि आप भी कम कीमत में इन फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 30 नवंबर तक का अवसर है।
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी M01 के दाम में 500 रुपये की कटौती हुई है। पहले जहां इसे 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया था, अब इसे 7,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी M11 को अब 500 रुपये सस्ते में घर लाया ज सकता है। ग्राहक अब इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
वहीं Samsung Galaxy M01s को अब 1,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। इस फोन को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था किन्तु अब ग्राहक इसे 8,999 रुपये में खरीद सकते है।
जानकारी के मुताबिक, सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले है जो V कट-आउट वाली है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर प्रदान किया गया है।
गैलेक्सी M01s में वॉटरड्रॉप नॉच संग 6.2 इंच का HD+ TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इनमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर सम्मिलित हैं।इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है।
सैमसंग Galaxy M11 में 6.4 इंच का HD+ Infinity-O डिस्प्ले तथा स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर प्रदान किया गया है। इसके सिवा इस डिवाइस को 5,000mAh की दमदार बैटरी का सपोर्ट मिला है, जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग संग आती है।
यह खबर भी पढ़े: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली कूच कर रहे किसान नहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता है