नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने हिंदुस्तान में अपने चार स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती करने का निर्णय लिया है। इन स्मार्टफोन्स में ओप्पो F 17, ओप्पो A15, ओप्पो A12, ओप्पो Reno 3 Pro सम्मिलित हैं। इन स्मार्टफोन्स के दामों में 2 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। Reno 3 Pro पर 2 हजार रुपये कम और ओप्पो A15 पर 500 रुपये की छूट की गई है।
बता दें कि ओप्पो F17 के 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के फोन हेतु कीमत 18490 रुपये निर्धारित की गई है। इस स्मार्टफोन में 500 रुपये की छूट दी गई है। इसके सिवा ओप्पो के A15 स्मार्टफोन में भी 500 रुपये का डिस्काउंट है। यह 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज हेतु है। इस स्मार्टफोन का दाम 9490 रुपये है, जो अब 8990 रुपये हो गई है।
ओप्पो A15 में 3 जीबी रैम वेरिएंट हेतु 1000 रुपये डिस्काउंट किया गया है। पहले इसकी कीमत 10990 रुपये थी जो अब घटकर 9990 रुपये हो गई है। ओप्पो A12 में भी 500 रुपये की छूट दी गई है एवं इसका दाम 8990 रूपये है। ओप्पो के Reno 3 प्रो स्मार्टफोन का दाम 24990 रुपये रखा गया है एवं यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हेतु है।
इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हेतु 2 हजार रुपये कम किए गए है, जो इन चारों स्मार्टफोन्स में सर्वाधिक है। यह फोन अब 27990 रुपये में प्राप्त हो रहा है, पहले इसका दाम 29990 रुपये था।
यह खबर भी पढ़े: IND vs AUS, LIVE SCORE: लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया को मिली पहली सफलता, डेविड वार्नर अर्धशतक बनाकर आउट