नई दिल्ली। आज के वक्त में इस तकनीक ने लोगों के बीच की दूरियों को मिटा दिया है। लोग चैट, वीडियो कॉल के जरिये एक-दूसरे से जुड़े हुए रहते हैं। इसके लिए अधिकतर लोग WhatsApp का उपयोग करते हैं। वैसे तो WhatsApp ऐसा दावा करता है कि उसके चैट्स इन्क्रिप्टेड हैं परन्तु फिर भी कई बार लोगों के WhatsApp चैट लीक या फिर हैक हो जाते हैं।
दरअसल, आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसके जरिये आप किसी और का WhatsApp अपने फ़ोन में खोल सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 1 मिनट का वक्त लगेगा। इस एक मिनट में आप किसी का भी WhatsApp हैक कर सकते हैं।
इंटरनेशनल साइबर सिक्युरिटी के जरिए किए गए रिसर्च में WhatsApp से जुड़ा एक खुलासा हुआ। इस सेल में अनेक लोगों ने अपने WhatsApp के हैक होने की शिकायत की। हर शिकायत में एक बात समान निकली।
जिनका भी WhatsApp हैक हुआ, उनका मोबाइल फ़ोन एक मिनट हेतु ही सही, किसी और के हाथ में गया था। मतलब एक मिनट हेतु किसी का फ़ोन लेकर आप अपने मोबाइल में उसका WhatsApp खोल सकते हैं।
यह खबर भी पढ़े: खेत मे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस