मल्टी डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने अपना नया Surface Go टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। यह गो टैबलेट को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट में 10-इंच डिस्प्ले दी है, जिसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1800×1200 पिक्सल है। इस टैबलेट में 3:2 एस्पेक्ट रेश्यो भी दिया गया है। इस टैबलेट के साइड में बेजल भी मौजूद हैं।
स्पेसिफिकेशंस- इस टैबलेट का वजन 521g है और यह USB-C 3.1 पोर्ट है। इस टैबलेट में इंटेल Pentium Gold 4415Y प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 9 घंटे का बैटरी पावर बैकअप दिया गया है। इसकी विंडोज 10 S मोड के साथ आता है।

एसेसरीज- कंपनी ने सरफेस गो सिग्नेचर टाइप कवर (Alcantara, red, blue, or silver) की कीमत लगभग 8,874 रुपए है। और सरफेस मोबाइल माउस की कीमत लगभग 2,407 रुपए) है।
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में call: 09314166166
MUST WATCH
कीमत- कंपनी ने सरफेस गो टैबलेट को अभी प्री-ऑर्डर के लिए लॉन्च किया है। इस गो टैबलेट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की क्षमता है। इस गो टैबलेट वेरिएंट की कीमत लगभग 27,449 रुपए है। दूसरी तरफ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 37,757 रुपए है।