मल्टी डेस्क। भारत ने अपना खुद का GPS ट्रैकिंग सिस्टम 'Utraq' तैयार किया है। कम्पनी ने बेस्ड सेमीकंडक्टर डिस्ट्रीब्यशन देश का पहला देशी GPS मॉड्यूल को लॉन्च किया है। राजधानी नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में रामाक्रिश्ना इलेक्ट्रो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड ने एक नई तरह का व्हाइकल ट्रैकिंग सिस्टम लॉन्च किया है जो US की नहीं बल्कि भारतीय सेटेलाइट से जुड़ कर काम करेगा। कंपनी ने इसको व्हाइकल ट्रैकिंग सिस्टम को “Utraq” नाम से लॉन्च किया है।
इवेंट में लॉन्च के दौरान REC के मेनेजिंग डॉयरेक्टर Shivang Luthra ने कहा कि Utraq पूराने समय से चलते आ रहे ट्रैकिंग सिस्टम के काम करने के तरीके को बदल देगा।

कम्पनी ने Utraq के दो मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं, जिसमें एक L100 और दूसरा L110 के नाम से लॉन्च किया हैं।

ये रिसीवर्स पर Ramakrishna Electro Components का स्वामित्व है। और इनको Shanghai Mobiletek के द्वारा बनाया गया है।

IRNSS , ISRO के अंदर आने वाली भारत सरकार की पहल है। IRNSS यूजर रिसीवर मॉड्यूल फ्रंट-एंड चिपसेट के साथ इंटिग्रेट होता है

और हाई परफॉरर्मेंस ARM9 प्रोसेसर के साथ एम्बेड किया जाता है। इसमें इंटरनल S रैम, UART, CAN और 10-बिट ADCs होती है।
2.40 लाख में प्लॉट जयपुर: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में Call:09314166166
MUST WATCH & SUBSCRIBE
भारत में पूरी तरह से मेक-इन इंडिया के अंदर आने के बाद कंपनी इसका प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर शुरू कर देगी।