टेक्नोलॉजी डेस्क। Google Maps अपने यूजर्स के लिए आये दिन एक से बढ़कर एक बेहतर सुविधाए लॉन्च करता रहता है, ताकि यूजर्स को अपनी यात्रा में कोई परेशानी नहीं हो। हम आपको बता दें कि Google अपने Maps के लिए ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) नेविगेशन सिस्टम को लॉन्च कर दिया है। हालाँकि, Google ने यह फीचर अभी अपने सभी यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया है।

जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में Call On: 09314166166
इस फीचर के परीक्षण में कुछ लोकल गाइड्स दिए है, जिसमें यह सिस्टम फोन के कैमरे का यूज करके यूजर को दिशा बताता है। Google के मुताबिक, इस फीचर से फोन की बैटरी भी बचा सकते हैं।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
इसका उपयोग के लिए Google Maps ओपन करके AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) पर क्लिक करना होगा। जिससे आप नए नेविगेशन सिस्टम का यूज कर सकेंगे। इसके बाद सिस्टम आपके स्मार्टफोन को पैन कहेगा जिससे कि सिस्टम दिशा समझ सके। फिर Google Maps द्वारा आप दिशा ढूंढ सकेंगे। इतना ही नहीं इसके अलावा भी यह फीचर आपको वॉक या ड्राइव के समय अपना फोन यूज न करने के भी निर्देश देता है। ऐसी स्थिति में देखना होगा कि यह नए AR नेविगेशन सिस्टम को Google कितने दिनों तक अपने सभी यूजर्स के लिए जारी रखती है।