शिमला। लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश युवा कांग्रेस ने 26 मार्च को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में बैठक बुलाई है। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में युकां के प्रदेश पदाधिकारी, चाराें लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और सभी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी शामिल होंगे।
मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166
इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं प्रभारी युवा कांग्रेस कृष्णा अलावरू, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव और भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव व प्रदेश प्रभारी जगदेव गागा विशेष तौर पर शिरक्त करेंगे। युकां के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसके अलावा सगंठनात्मक मुद्दों के बारे में चर्चा की जाएगी।