श्रीगंगानगर। राजस्थान में बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक कार से एक क्विंटल पोस्त बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
यह खबर भी पढ़े: आपकी खूबसूरती पर होंठों का कालापन लगा देता हैं दाग, इन टिप्स की मदद से पाए गुलाबी निखार
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि तड़के करीब चार बजे इंदिरा गांधी नहर की बुर्जी 559 के पास गश्त के दौरान पुलिस दल ने संदेह होने पर एक कार को रोका तो उसमें एक क्विंटल पोस्त बरामद हुआ। कार में सवार पंजाब के फाजिल्का जिले के बूटा सिंह (25) और श्याम सिंह (31) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उन्होंने यह पोस्त बीकानेर जिले के बज्जू और जोधपुर जिले में फलौदी से लाना बताया है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166