लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के नानौता क्षेत्र में रविवार को महिला ने फांसी लगाकर जबकि एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नानौता कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी सेठपाल की पत्नी 32 वर्षीय पत्नी मोनिका ने आंगन में फंदा बनाकर फांसी लगा ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आत्महत्या का कारण कलह बनाया गया है। घटना के समय महिला का पति मजदूरी के लिए हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में गया हुआ था।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा इसी क्षेत्र के तिलफराऐनाबाद में 35 वर्षीय मिंटू ने जहर खा लिया ,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166
