मुंगेर। जिलाधिकारी रचना पाटिल के आदेश पर मुंगेर जिले के लढ़ैयाटांढ पुलिस ओपी में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक दिवान गालिब खान और कर्मी राजदेव प्रसाद और छोटोराय मुरमुर को पचास-पचास रूपया का जुर्माना भरना पड़ा।
यह जुर्माना बिहार महामारी कोविड-19 (संशोधन) विनियमावली -2020 की धारा 19(क) के अन्तर्गत वसूला गया। यह जानकारी जिलाधिकारी पाटिल ने आज प्रेस विज्ञप्ति में दीं ।
डीएम ने यह कार्रवाई उस तस्वीर के वायरल होने पर की थी, जिसमें दर्शाया गया था कि लढ़ैयाटांढ ओपी के तीन पुलिसकर्मी बिना मास्क पहने डियूटी कर रहे थे। तस्वीर तीन दिसम्बर की थीं जब तीनों पुलिसकर्मी अपने कार्यस्थल घटबारी गांव में थे।
यह खबर भी पढ़े: किसानों के खिलाफ 'आपत्तिजनक' ट्वीट पर DSGMC ने कंगना को भेजा नोटिस