उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के परसाद वन क्षेत्र के बारापाल गांव में आज तड़के पैंथर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के भांगला घाट फला निवासी देवीलाल मीठा (40) अपने घर पर सो रहा था कि तड़के पैंथर ने हमला बोल दिया और उसे करीब सौ गज घसीटता हुआ घर से दूर जंगल की तरफ ले गया और एक पैर का मांस खाकर जंगल में भाग गया। इस दौरान देवी लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने वन विभाग के लापरवाहपूर्ण रवैये तथा मुआवजे की मांग को लेकर करीब आधे घण्टे तक उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या आठ को जाम कर दिया।
हाईवे जाम की सूचना पर वन विभाग के और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत कराया और हाइवे खुलवाया।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166