झालावाड़। राजस्थान में झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र में कल रात एक युवक ने कहासुनी होने पर अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी।
बिहार में स्तनपान की दर राष्ट्रीय औसत से कम : यूनीसेफ
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पिड़ावा में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे कि अचानक किसी बात पर इमरान और रिषिराज जिंदल में कहासुनी हो गई, इससे आवेश में आकर इमरान ने रिषिराज को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल
घटना के बाद इमरान फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरु कर दी है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166