भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के राजसमंद में विदाई के बाद घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार में आग लग गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से उनकी जान बच गयी ।
बुलंदशहर में चार शातिर बदमाश एवं सात जुआरी गिरफ्तार
सुबह मांडल के जीनगर परिवार की बारात राजसमंद जिले के कूरज में विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हन को लेकर लौट रही थी। इसी दौरान पोटलां ग्राम के निकट कार चालक हिम्मत सिंह को कुछ जलने की गंध आई तो उसने बोनट में धुआं निकलते देखा। तब उसने कार रोककर वर, उसकी बहन और वधु को कार से निकाला। इसके बाद अचानक आग भड़क गयी और पूरी कार आग की लपटों में घिर गयीं।
सूचना मिलने पर गंगापुर से दमकल पहुंच गयीं और आग पर काबू पाया। दूल्हे सतीश जीनगर ने बताया कि शादी की रस्म पूरी करके वह पत्नी हेमलता एवं बहन के साथ घर लौट रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। कार की डिक्की में रखा शादी का सामान और कपड़े आदि भी जल गए।