नई दिल्ली। कारोना संक्रमण के दौरान शादी समारोह में भी नियमों का पालन काफी आवश्यक हो गया है। शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों की मनाही है। इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने पर चालान भी जारी हैं।
बता दें कि बीते बुधवार को वॉर्ड-10 के हरि नगर में एक बारात में जा रहे दूल्हे के मास्क नहीं लगाने पर साउथ एमसीडी की वेस्ट जोन की टीम ने उनका 2 हजार का चालान कर दिया। बारातियों में भी अनेक के चालान किए गए।
एमसीडी अधिकारियों की माने तो, बगैर मास्क वालों के विरुद्ध दिल्ली सरकार ने 2 हजार रुपये का चालान कर दिया है। इसके बाद एमसीडी ने भी बगैर मास्क के इधर-उधर घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है।
बुधवार को वॉर्ड नंबर 10 के हरि नगर एरिया में एक बारात में बिना मास्क के ही जा रहे दूल्हे का चालान किया गया। साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह से समारोह में शरीक होने वाले की चेकिंग जारी है।
यह खबर भी पढ़े: सामन्था अक्किनेनी ने व्हाइट बिकिनी में शेयर की फोटो, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ