बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे शनिवार को एक युवती ने भाई का जान बचाने के लिए अपनी किडनी देकर पवित्र रिश्ते का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
यह खबर भी पढ़ें: शक्कर में पूछपरख, खाद्य तेल में गिरावट, दलहनो में घटबढ़, दाल-अनाज सामान्य
विश्वस्त सूत्रो ने बताया कि दुबौलिया थाने के सिरसिया ग्राम निवासी रामप्रकाश सिंह को उनकी छोटी बहन संतोषी सिंह ने अपना किडनी देकर नवजीवन की सौगात दिया है। रामप्रकाश सिंह जवाहर नवोदय विद्यालय मे भौतिक विज्ञान के अध्यापक हैं। 2018 में पता चला दोनों किडनी खराब हैं।
मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के डॉक्टरों ने जिंदा रहने के लिए अंतिम विकल्प किडनी ट्रांसप्लांट बताया। पत्नी की किडनी मैच नहीं हुई तो भाई का जानबचाने के लिए छोटी बहन संतोषी सिंह अपनी किडनी देकर भाई की जान बचाई है। ऑपरेशन और दवा में करीब 12 लाख रुपये खर्च हुआ है।