मुज़फ्फरपुर। पारू थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह 555 कार्टन विदेशी शराब के साथ गाढ़ा चौर से एक ट्रक एवं एक पिकप वान जब्त किया है।
सरैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ.शंकर कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शराब की खेप आने की सूचना पर पुलिस ने गाढ़ा चौर स्थित चिमनी भठ्ठा के पास से एक ट्रक एवं एक पिकप वान की तलाशी ली । दोनों में भारी मात्रा में शराब थी। दोनों वाहनों से 555 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई।
ट्रक एवं पिकप सहित शराब जब्त कर ली गई जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक बतायी जा रही है। पुलिस ने कहा कि पुलिस गाड़ी की लाइट देख चालक, कारोबारी आदि भागने में सफल रहे।
मात्र 260000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166