पटना| राज्यसभा सदस्य तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता आर. के सिन्हा ने कहा कि उनकी पार्टी में कार्यकर्ता का पद सबसे बड़ा होता है जो उनके पास है. लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमन्त्री नरेद्र मोदी की तरफ से आहूत राजग के सांसदों की दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने जाने से पहले यहां जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर आर. के सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत की. समय कम रहने के कारण यह बातचीत संक्षिप्त रही।
इस बातचीत में उन्होंने संवाददाताओं के एक दो सवालों का जवाब दिया . संवाददाताओं के यह पूछने पर कि उन्हें कोई पद मिलेगा ? आर के सिन्हा ने साफ़ -साफ़ कहा कि “हमारी पार्टी में कार्यकर्ता सबसे बड़ा पद होता है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
हमारे पास है वो”. संवाददाताओं ने जब उनसे जानन चाहा कि राजग को मिली इतनी बड़ी जीत को वह किस रूप में देखते हैं? उन्होंने कहा कि “सबका साथ सबका विकास और गरीब जनता का मोदी में विश्वास।