अमृतसर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को अमृतसर में करवाए जा रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम में सहकारिता और जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा तिरंगा फहरायेंगे।
यह खबर भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में गेहूं लदा ट्रक चाय के खोखे पर पलटा,दो बच्चों समेत सात की मृत्यु
जिला उपायुक्त शिवदुलार सिंह ढिल्लो ने मंगलवार को गुरू नानक स्टेडियम में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पंजाब पुलिस, पंजाब जेल गार्ड, पंजाब होम गार्ड, एनसीसी के बच्चों के पुलिस बैंड साथ-साथ स्कूल बैंड की टीमों ने परेड में हिस्सा लिया। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने पी.टी. शो, कोरियोग्राफी, गिद्दा, भंगड़े और श्री रवि पटियाला की तरफ से मोटरसाइकिल पर करतब दिखाए गए। नौजवानों ने मार्शल आर्ट का भी बखूबी प्रदर्शन किया।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल
ढिल्लो ने बताया कि 15 अगस्त को रंधावा मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंच हैं और वह तिरंगा फहराने की रस्म अदा करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166