शिमला। हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज अपन पद और गोपनीयता की शपथ ली।राजभवन में सुबह आयोजित एक सादे समारोह में हिमाचल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने उन्हें शपथ दिलाई।
यह खबर भी पढ़े: विवादों में घिरें दिलजीत दोसांझ, जानिए क्या हैं पूरा मामला
श्री दत्तात्रेय राज्य के 27वें राज्यपाल बने हैं। उनसे पूर्व कलराज मिश्र इसी साल 22 जुलाई को राज्यपाल बने थे लेकिन 41 दिन के कार्यकाल के बाद उन्हें यहां से राजस्थान स्थानांतरित कर दिया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कई काबीना मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत राज्य के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
बाद में श्री दत्तात्रेय ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे व परिवहन क्षेत्र में सुविधाएं बेहतर की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल के सौंदर्य बनाये रखने के लिए यहां की प्रकृति को बचाये रखना जरूरी है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166