जयपुर। पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन की दिशा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक आमजन अब अपना संदेश, शिकायत या सुझाव और सुगमता के साथ पहुंचा सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई को बंद हैं, इसे देखते हुए सरकार ने ये नया प्लेटफार्म तैयार किया है। ताकि जनता अपनी समस्या व शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सके।

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास पर बंद हुई सुनवाई के बाद लोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नहीं मिल पा रहे। ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने लोगों की समस्याएं सुनने का नया प्लेटफार्म तैयार किया है। लोग अपनी शिकायत, सुझाव या समस्या सीधे मुख्यमंत्री को ई-मेल के जरिए भेज सकेंगे। इसके लिए आज नई E-मेल आईडी writetocm@rajasthan.gov.in आमजन के लिए जारी किया है।

कोरोना महामारी के कारण आम जनता शिकायत और सुझाव नहीं पहुंच पाते थे लेकिन जनता अपना संदेश, शिकायत और सुझाव सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल मुख्यमंत्री निवास पर आमजन के लिए होने वाली जनसुनवाई को बंद कर रखा है। इस कारण कई लोग अपनी शिकायत या समस्या से मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचा पा रहे थे। इसका सबसे लाभ दूर-दराज के जिलों से रहने वाले लोगों जो अक्सर जनसुनवाई में आते थे। अब उन्हें अपने ही जिले में रहकर वहां से अपनी समस्या या शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाने में आसानी रहेगी।
यह खबर भी पढ़े: चीनी वैज्ञानिकों का दावा- भारत में पैदा हुआ कोरोना वायरस और दुनियाभर में फैला
यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान की अश्लील हरकत: सामने आई ये करतूत, व्हाट्सएप ग्रुप हैक कर भारतीय बच्चों को भेजे गए अश्लील वीडियो और फोटो