दतिया। जिले के भांडेर थाना मुख्यालय में शनिवार देर रात एक नवविवाहिता महिला की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भांडेर थाना पुलिस के मुताबिक भांडेर नगर के सिकन्दरपुर मोहल्ले में शनिवार को देर रात करीब ढाई बजे घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने 19 वर्षीय प्रियंका साहू पत्नी दीपक साहू को गोली मार दी और वहां से भाग निकले। गोली सिर पर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों की सूचना पर पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका-मुआयना करने के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भांडेर थाना टीआई उदयभान सिंह ने बताया कि भांडेर के सिकन्दरपुर मोहल्ले में रहने वाले कमलेश साहू की बेटी प्रियंका की शादी दतिया में उन्नाव रोड स्थित एकता नगर निवासी दीपक साहू के साथ इसी साल 28 मई को हुई थी। कुछ दिन पहले ही प्रियंका अपने पिता कमलेश साहू के घर आई थी, जहां देर रात अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई। टीआई ने जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने की बात कही है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166
