पटना। भाजपा सांसद आर.के. सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी पुस्तक 'इन एरा आफ मोदी ' भेंट की। श्री सिन्हा नीतीश कुमार से सौजन्य भेंट करने मुख्यमंत्री निवास 01,अणे मार्ग गए थे। इसी सौजन्य मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी यह सद्यःप्रकाशित पुस्तक भेंट की। इस सौजन्य मुलाकात में दोनों ने बिहार और देश की विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की। इस पुस्तक में लेखक और सांसद श्री सिन्हा ने नरेन्द्र मोदी सरकार के चार साल की प्रमुख राजनीतिक घटनाओं और सरकार की उपलब्धियों का जीवंत चित्रण किया है।
पुस्तक में सांसद सिन्हा ने पिछले चार सालों में नरेंद्र मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और समाज के निचले पायदान पर खड़े अभिवंचित लोगों के लिए उठाए गए क्रांतिकारी क़दमों की व्यापक और सारगर्भित चर्चा की है। पुस्तक में तथ्यों के साथ यह बताया गया है कि देश के सामने उत्पन्न विकट चुनौतियों का जिस कुशलता और अदम्य साहस से प्रधानमंत्री मोदी ने मुकाबला करते हुए उनका समाधान किया वह न सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि अचंभित भी करता है।
जयपुर में प्लॉट/ फार्म हाउस: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314166166
MUST WATCH & SUBSCRIBE
पुस्तक में इन चुनौतियों की बिन्दुवार चर्चा की गई है। डोकलाम की चर्चा करते हुए पुस्तक में प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ता को रेखांकित किया गया है। साढ़े तीन सौ पृष्ठों की यह पुस्तक पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित है।