नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक युवक को नहा रही युवती का वीडियो बनाना भारी पड़ गया। युवक को वीडियो बनाने की कीमत शादी करके चुकानी पड़ी। दरअसल, यहाँ युवक ने नहा रही युवती का चुपके से वीडियो बनाकर दोस्तों को वायरल कर दिया।
जब इसकी जानकारी युवती के परिजनों तक पहुंची तो उन्होंने आरोपित के परिवार को कार्रवाई की चेतावनी दी। मामला बिगड़ते देख कुछ लोगों ने मध्यस्थता कराई और दोनों का निकाह करा दिया गया।
यह मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। आंगन में स्नान कर रही युवती के पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपनी छत से उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया और अपने दोस्तों को भेज दिया। युवती के परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने युवक के परिजनों को चेतावनी दी।
उधर, मामले के तूल पकड़ते ही भयभीत आरोपित मुम्बई भाग गया। इस बीच गांव के कुछ लोगों ने मध्यस्थता के प्रयास किए। मामला बिरादरी का होने के कारण आरोपित युवक के परिजन निकाह के लिए राजी हो गए। इसके बाद युवक को बुलाया गया और दोनों का निकाह करा दिया गया।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 4300/- गज, अजमेर रोड (NH-8) जयपुर में 7230012256