जम्मू। नेपाल के रास्ते पाक अधिकृृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) से 2010 में कश्मीर आई महिला को कुपवाड़ा जिले की खुमरियाल पंचायत से निर्विरोध सरपंच चुना गया है। 35 वर्षीया इस सरपंच का नाम आरिफा बेगम है और वह गुलाम मोहम्मद मीर की पत्नी है।
दोनों वर्ष 2010 में नेपाल के रास्ते कश्मीर आए थे और यहीं बस गए। आरिफा ने खुमरियाल पंचायपंच के लिए नामांकन भरा था। उसके खिलाफ किसी ने भी पर्चा नहीं भरा जिसके बाद उसे निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया।
जानकारी के अनुसार आरिफा बेगम का पति गुलाम मोहम्मद मीर कुपवाड़ा जिले का ही रहने वाला है और वर्ष 2001 में सीमा पार कर गुलाम कश्मीर चला गया था और उसने वहीं आरिफा से शादी कर ली। 2010 में वह अपनी पत्नी आरिफा बेगम के साथ नेपाल के रास्ते कश्मीर लौट आया।
2.40 लाख में प्लॉट जयपुर: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में Call:09314166166
MUST WATCH & SUBSCRIBE
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार वर्ष 2001 में गुलाम मोहम्मद मीर आतंकी ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गया था और बाद में उसने 2010 में कश्मीर आकर आत्म समर्पण कर दिया था। आरिफा कोे निर्विरोध सरंपच चुना गया है और चुनाव लड़ने के लिए उसे पर्याप्त सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई थी।