कानपुर। केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में कानपुर ईग्लेट ने एसएस क्लब को 02 विकेट से मात दी। शनिवार को कमला क्लब में एसएस क्लब ने पहले खेलते हुए 45 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए।
जवाब में नितिश निगम ने 104 रन बनाए, वहीं हर्षित शुक्ला ने 03 व दीपक ने 02 को आउट किया। जवाब में कानपुर ईग्लेट ने 37 ओवर में 8 विकेट पर 232 रन बनाकर मैच जीता।
जयपुर में प्लॉट: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
MUST WATCH & SUBSCRIBE
जीत में दीपक हरिओम यादव ने 103 रन व प्रियांशू ने 33 रन बनाए, वहीं प्रेम कुमार ने 3, चंद्रेश व एकलव्य ने 2-2 विकेट चटकाए।