जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार मतलब कल से शादी समारोह प्रारंभ हो जाएंगे। लोगों में सबसे बड़ी चिंता विवाह हेतु प्रशासन को सूचना देने की थी। अब नाम-पते सहित विवाह का इन्विटेशन कार्ड सहित शादी का ब्योरा भेजने हेतु ऑनलाइन सिस्टम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए आप अपने विवाह की जानकारी उपखण्ड अधिकारी के ऑफिशियल मेल पर भेज सकेंगे।
एडीएम दक्षिण शंकर लाल सैनी के मुताबिक, लोगों की सुविधा तथा कोरोनाकाल में कार्यालयों पर अनावश्यक भीड़ न जुटे इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था प्रारंभ की गई है। मेल करने के दौरान आवेदक को दुल्हा-दुल्हन का पहचान पत्र, उनकी उम्र संबंधी प्रमाण पत्र, माता-पिता का नाम, पता एवं संबंधित थाना क्षेत्र जहां विवाह समारोह आयोजित होगा, विवाह स्थल का पता
व विवाह का कार्ड अटैच कर सूचना भेजनी होगी।
क्षेत्रवार आप इन मेल एड्रेस पर भेज पाएंगे जानकारी
जयपुर शहर: jaipursdm@gmail.com, sdo.jai.jho@gmail.com
जयपुर दक्षिण: sdmsouth65@gmail.com
जयपुर नॉर्थ: sdojaipurcitynorth@gmail.com
सांगानेर: sdo2san@gmail.com, sdo.jai.sng@gmail.com
आमेर: sdo.jai.amr@gmail.com
जमवारामगढ़: sdmjramgarh@gmail.com, sdo.jai.jr@gmail.com
शाहपुरा: sdo.jai.shp@gmail.com
कोटपूतली: sdo.jai.kot@gmail.com
विराटनगर: sdo.jai.vrt@gmail.com
चौंमू: sdo.jai.gov@gmail.com
चाकसू: sdo.jai.chk@gmail.com
बस्सी: sdo.jai.bas@gmail.com
दूदू: sdmdudu100@gmail.com
जिला प्रशासन अधिकारियों की माने तो, कोविड नियमों के तहत सरकार ने शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोगों के सम्मिलित नहीं होने की गाइडलाइन जारी की है। समारोह में भी सामाजिक दूरी बनाने संग सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
इसके बाद भी यदि कोई गाइडलाइन का उल्लंघन करता मिला तो उसके खिलाफ 25 हजार रुपए जुर्माने लगाया जाएगा। विवाह समारोह में शहरभर में निगरानी हेतु प्रशासन ने इंसीडेंट कमाण्डर के रूप में 15 आरएएस अधिकारियों की टीम भी उतारी है। ये अधिकारी किसी भी मैरिज गार्डन में रेंडमली जाकर छानबीन कर सकते है।
बता दें कि, मार्च में लॉकडाउन लगने के करीबन 8 माह बाद कल से शहरों के मैरिज गार्डनों में रौनक दिखाई देगी। 25 नवंबर मतलब कल देवउठनी एकादशी है। इस साल दिसंबर तक शादी हेतु 7 शुभ मुहूर्त है। नवंबर महीने में 25, 27 व 30 तारीख के सावे हैं। इसके बाद अगले माह 1, 7, 9, 11 दिसंबर को हैं।
यह खबर भी पढ़े: दो चरणों में पूरा होगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा, आशा घर-घर जाकर देंगी परिवार नियोजन के साधन