जयपुर। किसी में सिंगिंग किसी में डांसिंग किसी ने दिखाया बिट बाॅक्सिंग का कमाल और किसी ने दिखाये स्पेशल करतब का नजारा। इंडियन स्टूडेंट आॅफ दा ईयर-2018 के फाईनल आॅडियन्स का जो की आर्य गु्रप आॅफ काॅलेज मे सम्पन्न हुये। आर्य ग्रुप आॅफ काॅलेज और फ्यूजन के सहयोग से इंडियन स्टूडेंट आॅफ दा ईयर-2018 का आगाज हो चुका है ।
फाईनल ऑडिशन के लिये 200 प्रतिभागियों ने अपनी टेंलेट का शो -केस किया। आगामी 14 सितम्बर को ग्रांड फिनाले का आगाज होगा। गौरतलब है कि आर्य ग्रुप आॅफ काॅलेज और फ्यूजन ग्रुप स्टूडेंट के हिडिन टेलेंट कोषो केस करने का ये बहुत बडा प्लेटफाॅर्म तैयार कर रहे है। जिसके अन्तर्गत पुरे इंडिया से अभी तक 600 लोगो ने 2 आॅडियन्स द्वारा अपने टेंलेट का शो -केस किया जिसमें से फिनाले के लिये फाइनलिस्ट का चयन किया जायेगा।

मिस राजस्थान-2017 और ग्लोबल सुपर माॅडल इंडिया सिमरन शर्मा ने टेंलेट को जज किया साथ ही मिस राजस्थान की आॅर्गेनाइजर्स निमिशा मिश्रा व योगेश मिश्रा और आर्य गु्रप आॅफ काॅलेज के डायरेक्टर अरविन्द अग्रवाल व पूजा अग्रवाल ने ऑडिशन को जज किया।
2.40 लाख में प्लॉट जयपुर: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में Call:09314166166
must watch & subscribe
सलेक्शन के बार ग्रूमन एक्सपर्ट करेगें स्टूडेंट को ट्रेनिंग देगे जिससे उनका टेलेंट और भी निखरेगा।