गुना। गरीब व जरुरतमंदों की सेवा में लगी नेकी की दीवार नामक संस्था ने पहली बार पीडि़त मानवता की सेवा के लिए नेकी का दवाखाना की शुरूआत की। जिसे पहले ही दिन से शहर के हर वर्ग की ओर सराहना मिली। साथ ही इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए शहर के जाने माने विशेषज्ञ चिकित्सक इसेसे जुड़े ओर नियमित रूप से मरीजों का अपना नि:शुल्क रूप से परामर्श व दवा का वितरण कर रहे हैं। यही नहीं इस निस्वार्थ सेवाभावी कार्य में कई लोग प्रतिमाह आर्थिक रूप से भी सहयोग कर रहे हैं।
संस्था के सदस्यों ने सहयोग करने वालों की सूची सार्वजनिक की है जिसमें चीकू केके शर्मा 1100 रुपए, कफील भाई 500, शलभ पारीक 200, सुनील 500, नूर अख्तर 500, पंकज गुप्ता 500, पीके मुखर्जी ने 500, सनत तिवारी 1000, मोइन खान 200, सतीश मिश्रा 200, एस एन मुखर्जी 200, जीनू भाई 1000,
2.40 लाख में प्लॉट जयपुर: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में Call:09314166166
MUST WATCH & SUBSCRIBE
मुजाहिद भारतीय 200, जोस अब्राहम 500, अमित सोनी 2100, अशोक फार्मेसी 500, गणेशराम रघुवंशी 500, कदीर खान 300, घनश्याम भारद्वाज 1000, जावेद भाई ने 500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है।