छपरा। चौथी बिहार राज्य सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को प्री क्वार्टर फाइनल मैच में कड़े संघर्ष के बाद कुल आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया | मेजबान सारण ने लखीसराय को 10-6 के अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया | सारण के साथ ही एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र पटना.,जहानाबाद, मुंगेर, पटना, बक्सर, बेगूसराय और भोजपुर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पाने में सफलता हासिल की है |
सेंट्रल पब्लिक स्कूल के क्रीड़ा मैदान में आयोजित दूसरे दिन के मुख्य अतिथि मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार सिंह , अधीक्षण अभियंता कुमार गौरव, जदयू नेता कामेश्वर सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव दिनेश सिंह, चिकित्सक राजीव कुमार सिंह, गुरुकुल के संजीव कुमार, शिक्षक नेता आलोक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया |
मौके पर उपस्थित जिला संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चैयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार सिंह व हर्षवर्द्धन सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया | अतिथियों ने राज्य हैंडबॉल प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन की सराहना करते हुए इसे जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित करने पर बल दिया | साथ ही खिलाड़ियो के लिये प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराने की बात कही |
जयपुर में प्लॉट: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
MUST WATCH & SUBSCRIBE
बेहतर आयोजन के लिये बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा एवं जिला सचिव संजय कुमार सिंह की सराहना की | मौके पर सीपीएस के एचआर एडमिन विकास कुमार सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, तकनीकी पदाधिकारी अविनाश पांडेय, अभिषेक कुमार सिंह, वरुण कुमार, संजीव कुमार, संजीत कुमार, राकेश कुमार, कुणाल सिंह, बासुदेव प्रसाद, अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे |