अजमेर। राजस्थान के अजमेर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार के लिए आज जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर तीन प्रचार रथों को रवाना किया। यह प्रचार रथ जिले के विभन्न क्षेत्रों में 31 जुलाई तक भ्रमण कर ग्रामीणों एवं किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी देंगे।
कलेक्टर शर्मा ने बताया कि योजना के तहत अजमेर जिले में योजना के क्रियान्वयन हेतु फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड राज्य सरकार द्वारा अधिकृत की गई है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक समन्वयक भी लगाए गए है ,जो ग्रामीणों को बीमा का लाभ दिलाने में सहायता करेंगे।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल
कृषि विभाग के उपनिदेशक वी के शर्मा के अनुसार वर्ष 2019-20 में फसली ऋण लेने वाले कृषक, गैर ऋणी कृषक एवं बटाईदार कृषकों द्वारा फसलों का बीमा करवाया जा सकेगा।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166