मुंबई। ठाणे से सटे भिवंडी के फेने गांव के पास डंपिंग ग्राउंड में शुक्रवार को देर शाम लगभग साढ़े सात बजे लगी भीषण आग के कारण पूरे क्षेत्र में काले धुओं का साम्राज्य स्थापित हो गया। जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में भारी दुश्वारी हो रही है। हैरत बात तो यह है कि आग लगने के दो घंटे बाद भी सूचना के बावजूद एक भी अग्निशामक दल की गाड़ी के पहुंचने की खबर नहीं थी। दमकल विभाग को फोन करने पर आग लगने की बात तो मानते है साथ ही यह भी कह रहे है किसी ने शिकायत नहीं किया है,
भिवंडी शहर का करीब तीन सौ मैट्रिक टन से अधिक कचरा शहर के दो ठिकानो पर डंप किया जाता है एक चाविंद्रा और दूसरा फेनेगांव डंपिंग ग्राउंड में रोजाना डंप किया जाता है। इन दोनों डंपिंग ग्राउंड में अक्सर आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन शुक्रवार की देर शाम फेने गांव में लगी भयंकर के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। वैसे स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि मनपा की लापरवाही और मिलीभगत से छोटी-मोटी आग हमेशा लगती रहती है। लेकिन आज की आग बहुत ही भयंकर है।