बेतिया। बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने आज पश्चिम चम्पारण जिले के नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार को 50 हजार रुपया रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया।
यह खबर भी पढ़ें: गुजरात में वर्षा ने पार किया 146 प्रतिशत का आंकड़ा, तीन दशक में तीसरी सर्वाधिक वर्षा
व्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने यहां बताया कि नौरंगाबाद निवासी संवेदक मुकेश कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी कि नरकटियागंज कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार ने डोर टू डोर कचड़ा उठाव के लिए उनसे साढ़े चार लाख रुपया रिश्वत की मांग की है। मामले के सत्यापन के बाद व्यूरो की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया।
कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार पुरानी बाजार स्थित अपने आवास पर संवेदक मुकेश कुमार से बतौर रिश्वत 50 हजार रूपये ले रहा था तभी विशेष टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।