हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर के पाण्डेवाला स्थित गुघाल मंदिर से शनिवार को रैली निकालकर मतदाताओं का आभार जताया। कार्यकर्ताओं ने प्रचण्ड बहुमत से केंद्र में मोदी सरकार बनने पर खुशी जाहिर करते ढोल-नगाड़े बजाकर व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
रैली में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान भी सम्मिलित हुए। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही भाजपा प्रचण्ड बहुमत के साथ दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ रहा है। देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस की विचारधारा को पूरी तरह से नकार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश का विकास कर सकते हैं। डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की भारी मतों जीत दर्शा रही है कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक प्रदेश के लोकप्रिय नेता हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद निशंक की जीत का श्रेय मतदाताओं के साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत को जाता है। सांसद निधि से हरिद्वार का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। आभार रैली के संयोजक भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सचिन कौशिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में अपना योगदान दिया। आतंकवाद को समूल रूप से समाप्त करने में मोदी सरकार की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल
इस अवसर पर विनय श्रोति, आलोक चौहान, आनन्द सिंह नेगी, टिंकल, टिंकू, सागर कौशिक, सुनील, आशुतोष शर्मा, सोनू चाकलान, मोनू, ललिता चौहान, उमाशंकर वशिष्ठ, राजू गढ़वाली, प्रदीप नगारे, वासु, अंकुर पालीवाल आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166