जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने बीते मंगलवार को एक औरत से गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी रमेश यादव पुत्र नारायण यादव निवासी ग्राम हिगोटी थाना कोटखावदा जयपुर, भीम सिंह पुत्र मंगेज सिंह निवासी ग्राम काशीपुरा थाना तूंगा एवं कुलदीप शर्मा पुत्र रामअवतार रहने वाले गांव मदाउं, सांगानेर जयपुर है।

यह खबर भी पढ़े:स्कूल में यौन संबंध बनाते हुए पकड़ा गया अध्यापक, ग्रामीणों ने किया ऐसा हाल...
बता दें कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मजदूरी की खोज में 7 नंबर बस स्टैंड जगतपुरा पर बैठी थी, उसी वक्त राधेश्याम नाम का शख्स मजदूरी दिलाने के नाम पर प्रतापनगर ले गया।
जहां पर 2 आदमियों ने उसे कार में बिठा लिया एवं मुंह बंद करके सालगरामपुरा ग्राम ले आए। यहां तीनों ने उससे मारपीट की एवं गैंगरेप किया।
एसीपी की अगुवाई में हुई जांच
गंभीरता को देखते हुए एसीपी अर्जुनराम चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी इंद्रराज मरोडिय़ा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उप निरीक्षक मुंशीराम, हेड कांस्टेबल हेमराज, कांस्टेबल राजेंद्र, इकराम एवं हरि सिंह की टीम ने सूचना तकनीकी आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166