श्रीनगर। श्री अमरनाथ गुफा के दर्शन करने आए दो और श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि डिंपल शर्मा (52) पुत्र मोहन लाल शर्मा निवासी लुधियाना पंजाब को गुफा के पास बड़ी जोर से सीने में दर्द हुआ। परिजनों ने उसे तुरन्त पास के चिकित्सा केंद्र पहुचंाया जहां पर उसने दम तोड़ दिया।
वहीं अजय माल्विया (35) निवासी मध्य प्रदेश गंगासर उस समय बीमार पड़ गए जब वह बालटाल के रास्ते से बाबा बर्फानी की गुफा के दर्शन करने जा रहे थे। साथ आए परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166
