अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा फोर्ट -अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का बुधवार से संचालन शुरू करने का निर्णय किया है।
गाडी संख्या 04195, आगरा फोर्ट -अजमेर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) 25 नवम्बर 20 से अग्रिम आदेशों तक आगरा फोर्ट से 06ः00 बजे रवाना होकर 12.45 बजे अजमेर पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04196, अजमेर-आगरा फोर्ट स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) 25 नवम्बर 20 से अग्रिम आदेशों तक अजमेर से 14.55 बजे रवाना होकर 21.40 बजे आगरा फोर्ट पहुॅचेगी।
इस गाड़ी का ठहराव ईदगाह, अछनेरा ,भरतपुर, नदबई, खेड़ली, महवा मण्डावर रोड, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, नरैना, किशनगढ़, स्टेशनों पर होगा।
यह खबर भी पढ़े: Ekadashi and Tulsi Vivah: आज तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी व्रत, जानें पूजा का समय और विधि