अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज असम के गुवाहाटी की एक उड़ान से जाने वाले एक युवक को सुरक्षा जांच के दौरान जूते में छुरी छुपा कर रखने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया।
यह खबर भी पढ़े: भारतीय क्षेत्र में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद
पुलिस ने बताया कि असम के धुबरी जिले के निवासी मिनाजुल सिद्दीक अली रहमान (21) को विमान यात्रा के दौरान हथियार रखने से संबंधित विमान अधिनियम 1934 की धारा 10 तथा गुजरात पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत गिरफ्तार किया गया है। शुरूआती पूछताछ में उसका कहना है कि यह छुरी उसके जूते में कैसे गयी उसे पता नहीं जो संदेहास्पद उत्तर है। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल
वह यहां से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई6055 से जाने वाला था। उसने बताया कि वह गुजरात के सूरत में कपड़े के कारोबार से जुड़ा है। विस्तृत पूछताछ जारी है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166