कोलकाता। पश्चिम बंगाल से लगी भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 380 बोतल फैंसीडिल और 8.5 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद फैंसीडिल की कीमत ₹58623 रुपये जबकि गांजा की कीमत करीब ₹90000 रुपये आंकी गई है।
बीएसएफ की ओर से शुक्रवार दोपहर जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता सेक्टर अंतर्गत बॉर्डर आउट पोस्ट गुनारमाठ में बीएसएफ की टीम ने सीमा के पास तस्करों को बढ़ते हुए देखा। उन्हें चुनौती देने पर वे अंधेरे और घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए। क्षेत्र की तलाशी लेने पर 210 बोतल फैंसीडिल बरामद किया गया।
अन्य इलाके में तलाशी अभियान चलाकर 170 बोतल अतिरिक्त फैंसीडिल बरामद किए गए हैं। इसी तरह से मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर क्षेत्र अंतर्गत दिगालकांदी में बीएसएफ के जवानों ने कुछ तस्करों को इंडो बांग्लादेश बॉर्डर फेंस के किनारे बढ़ते हुए देखा। उन्हें चुनौती दी गई लेकिन वे फरार होने में सफल रहे।
क्षेत्र की तलाशी लेने पर 3 बंडल बरामद हुए जिसमें 5 किलो गांजा था। बरहमपुर सेक्टर के ही अन्य इलाके में तलाशी अभियान चलाकर 3.5 किलो अतिरिक्त गांजा बरामद किया गया। इन सभी को स्थानीय थाने और कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े:अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव इस एक्ट्रेस ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्तां, बोली- मुझे हल्के लक्षण दिखे, लेकिन...