नई दिल्ली। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पहले यूथ टेस्ट में श्रीलंकाई टीम को पारी और 21 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 24 जुलाई से हंबनतोता में खेला जाएगा। भारत ने मैच के चौथे और अंतिम दिन श्रीलंका को दूसरी पारी में 324 रन पर समेट दिया।
दरअसल, कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका की पहली पारी 244 रन के जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 589 रन पर ऑलआउट हुई। उसमे बदोनी (नाबाद 185 रन) और सलामी बल्लेबाज अथवारा टैडे (113) के शतकों की बदौलत 345 रन की बढ़त हासिल की थी। श्रीलंका को दूसरी पारी में 324 रन पर ढेर कर दिया, जिससे वह मेहमान टीम के पहली पारी के स्कोर से 21 रन से पीछे रह गई।

श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज निशान मदुश्का (104 रन) का शानदार शतक और नुवानीडू फर्नांडो की 78 रन की पारी भी टीम के काम नहीं आ सकी। भारत के लिए मोहित जांगड़ा ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 72 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उन्हें आयुष बदोनी का सहयोग मिला, जिन्होंने दो विकेट झटके।
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में call: 09314166166
MUST WATCH:
वहीं, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने दूसरी पारी में भी एक विकेट हासिल किया, हालांकि वह बल्लेबाजी के दौरान बिना रन जोड़े ही आउट हो गए थे। पहली पारी के आधार पर 345 रन की बढ़त हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 24 जुलाई से हम्बनटोटा में शुरू होगा।