नई दिल्ली। भारत के विरुद्ध वनडे सीरीज के दो मुकाबलों में स्टीव स्मिथ ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए दो शतक लगाए है। किन्तु स्मिथ ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि दूसरे वनडे में उनका खेलना भी निर्धारित नहीं था।

स्मिथ के मुताबिक दूसरे वनडे से पहले उन्हें काफी तेज चक्कर आ रहे थे और उनका मैच में खेलना निश्चित नहीं लग रहा था।
बता दें कि उन्होंने 64 गेंद में 104 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने बीते रविवार को दूसरे वनडे में चार विकेट पर 389 रन बनाए थे तथा भारत को 51 रन से हराकर वनडे श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
स्मिथ का बताना है कि टीम के डॉक्टर लेग गोल्डिंग ने उनका इलाज कर राहत दिलायी जिसके लिए उन्होंने उनके सिर हेतु कई मूवमेंट कराए जो वर्टिगो के इलाज हेतु कराये जाते हैं।

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बुधवार को खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच से पूर्व ही वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।
यह खबर भी पढ़े: बरेली में लव जिहाद का दूसरा मामला, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा